हल्द्वानी, मई 3 -- हल्द्वानी। 'भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड की मुहिम के तहत निदेशक सतर्कता अधिष्ठान डॉ.वी मुरूगेशन के निर्देश पर शनिवार को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर कार्यालय हल्द्वानी में विवेचकों, जांच अधिकारियों के लिए हाइब्रिड मोड में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विजिलेंस के सीओ अनिल मनराल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथि वक्ता प्रतिरूप पाण्डे, सहायक शासकीय अधिवक्ता महाधिवक्ता कार्यालय उच्च न्यायालय नैनीताल उपस्थित रहे। विवेचक व जांच अधिकारियों को टेप से सम्बन्धित प्रकरणों एवं आय से अधिक सम्पत्ति के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्रवाई, विवेचना और न्यायालय में पैरवी के सम्बन्ध में विधि नियमों शासनादेशों आदि के सम्बन्ध में विस्तृत प्रक्रिया की जानकारी दी। जिससे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए त्रुटिरहित विवेचना...