बदायूं, नवम्बर 9 -- बदायूं। पुलिस कार्यप्रणाली को आधुनिक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में पुलिस ने एक और कदम बढ़ाया है। अपर एसपी देहात डॉ. हृदेश कुमार कठेरिया ने थाना जरीफनगर पर आयोजित कार्यक्रम में विवेचकों एवं बीट पुलिसकर्मियों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए। उन्होंने बताया कि पुलिसिंग को डिजिटल माध्यम से जोड़ने और बीट प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। टैबलेट और स्मार्टफोन के माध्यम से अब पुलिसकर्मी मौके से ही साक्ष्य, फोटो और रिपोर्ट दर्ज कर सकेंगे, जिससे विवेचना में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि तकनीक के प्रयोग से अपराध नियंत्रण और जांच प्रक्रिया दोनों में गति आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...