गुमला, जुलाई 5 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । प्रखंड के गुगाटोली गांव में 23 वर्षीय विवेक उरांव की हत्या मामले में बिशुनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक खरवार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विशुनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा ली। गिरफ्तार आरोपियों में अशोक खरवार के अलावा मृतक का सगा भाई रितिक उरांव (21 वर्ष), सौतेली मां बसंती देवी दोनों गुगाटोली निवासी,और रॉकी बरवा (बनारी निवासी) शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पूछताछ के दौरान रितिक उरांव ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके पिता विनोद उरांव फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत थे। पिता की मृत्यु के बाद सरकारी नौकरी पाने की लालच में सगा भाई रितिक उरांव ने सौतेली मां...