बोकारो, मई 30 -- बेहतर झारखंड के संस्थापक विवेक सिंह ने आयोग के सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू व डॉ मनोज पंडा से मुलाकात कर अपनी बात रखी। कहा कि टीम 31 मई तक राज्य के अलग-अलग जिलों का दौरा करेगी व वित्तीय जरूरतों का आकलन करेगी। यह राज्य की आर्थिक तस्वीर बदलने की दिशा में एक अहम कदम होगा। उन्होंने इस दौरान टीम के सदस्यों से साथ झारखंड के आर्थिक विकास पर भी चर्चा की। बताया झारखंड के पिछड़े इलाकों के लिए विशेष फंड की अनुशंसा की उम्मीद है। शुक्रवार को व्यापारिक संगठनों, चैंबर ऑफ कॉमर्स, स्थानीय नेताओं और राजनीतिक दलों के साथ अहम बैठके होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...