मुरादाबाद, अगस्त 6 -- विवेक विहार क्षेत्र में बुधवार दोपहर केबिल बॉक्स खराब होने से पांच घंटे से अधिक बिजली प्रभावित रही। बिजली बाधित होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजलीघर के जेई का कहना है कि दोपहर के समय केबिल बॉक्स खराब हो गया था। एक बार बॉक्स को बदल गया लेकिन लोड पड़ने से दोबारा बॉक्स खराब हो गया। अतिरिक्त बॉक्स लाने का प्रयास किया गया तो बिजलीकर्मी डायवर्जन में फंस गए। डायवर्जन समाप्त होने के बाद जब बॉक्स प्राप्त हुआ तो आपूर्ति सुचारू हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...