बिजनौर, जुलाई 14 -- विवेक विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2025-26 आयोजित हुई। विवि के वाइस चॉसलर प्रोफेसर एनके गुप्ता ने बताया कि विवेक विश्वविद्यालय रिसर्च एप्टीटयूट प्रवेश परीक्षा में नेट एवं समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से छूट प्रदान की गई है। सभी प्रवेश परीक्षा में चयनित एवं नेट एवं समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का जल्द ही साक्षात्कार किया जाएगा। जिसकी घोषणा विश्वविद्यालय वेबसाइट पर कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अमित गोयल के अनुसार रिसर्च को प्रमोट करने के लिये रिसर्च फेलोशिप दिए जाने का प्रावधान किया है। इस प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थीयों के साक्षात्कार के उपरांत पात्र अभ्यर्थियों को फेलोशिप देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बिजनौर को रिसर्च के क्षेत्र में आगे ले...