बिजनौर, सितम्बर 3 -- विवेक विश्वविद्यालय में एमबीए के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम 'परिचय 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को प्रबंधन शिक्षा की रूप रेखा, शैक्षणिक गतिविधियों एवं भविष्य की संभावनाओं से परिचित कराना था। शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अमित गोयल, प्रतिकुलाधिपति दीपक मित्तल, कुलपति डॉ. प्रो. एनके गुप्ता, कुलसचिव डॉ. हितेश शर्मा, निदेशक एड. सहज गोयल और अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्यों की उपस्थिति में मां सरस्वती के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कुलाधिपति अमित गोयल ने बताया कि वर्तमान डिजिटल युग में विवेक विश्वविद्यालय पूर्णतया डिजिटल विश्वविद्यालय है, जिसमें छात्रों को समस्त शैक्षणिक गतिविधियां डिजिटली उपलब्ध होंगी। प्रतिकुलाधिपति इं. दीपक मित्तल ने बताया कि विवे...