बिजनौर, अगस्त 29 -- विवेक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. एनके गुप्ता, निदेशक सहज गोयल, डीन रिसर्च प्रो. मनोज गहलोत, डॉ. राजीव चौधरी, डॉ. हर्ष कुमार एवं डॉ. सर्वेश कुमार शीतल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर शतरंज, कैरम आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. एनके गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। शतरंज प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर बीएएमएस पाठयक्रम के हर्ष कुमार रहे। द्वितीय स्थान बीएससी की दृष्टि त्यागी रही। कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.फार्म की भार्गवी सिंह द्वितीय स्थान पर डी फार्म की अंश सैनी रही। मौके पर डॉ. विशाल कुमार, डॉ. आधा...