बिजनौर, दिसम्बर 13 -- विवेक विश्वविद्यालय में महिदंरा (तिरूपती व्हीकल प्राइवेट लिमिटिड) एवं धारा मोटरस द्वारा कैम्पस प्लेसमैंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बी.काम एवं बीसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों ने प्रतिभाग किया। महिदंरा (तिरूपती व्हीकल) की एचआर श्वेता सिहं ने चयन प्रक्रिया प्री प्लेसमेंट टाक एवं पर्सनल इंटरव्यू के पश्चात बीसीए के यश यादव, बी.काम की प्रिया भटनागर को मानकों के अनुसार योग्य पाकर चयनित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...