रुद्रपुर, मई 11 -- खटीमा। भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री पद पर नियुक्त होने पर विवेक रस्तोगी का व्यापारियो ने मुख्य चौक पर फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत कर मिष्ठान वितरण किया। मुख्य चौक पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में विवेक रस्तोगी ने पार्टी के लिए निष्ठा से कार्य करने और पार्टी को मजबूत करने का प्रण लिया।उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा की नीति और जनहित में किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच में जाकर प्रसार प्रचार करने का आह्वान किया। रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की दोहरे इंजन की सरकार में ही विकास संभव है। इस दौरान दिनेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, संजय रस्तोगी, प्रमोद रस्तोगी,मनोज अग्रवाल,विशाल अग्रवाल,नितिन बत्रा,गणेश गुप्ता,बबलू रस्तोगी,प्रियांशु बंसल,अमरदीप रस्तोगी,अरविंद रस्तोगी,अन्नू रस्तोगी,रवि सक्सेना,ललित बिस्ट,सन्नी अर...