सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- लंभुआ, संवाददाता। मंगलवार की रात विवेक नगर मोहल्ले में एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा। घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन घर गृहस्थी का सामान मिट्टी के मलबे के नीचे दबकर खराब हो गया। सूचना के बाद राजस्व कर्मी मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया और रिपोर्ट तैयार की। लंभुआ नगर पंचायत के विवेक नगर वार्ड में मंगलवार को रामू पुत्र जोखई का मकान बारिश के कारण गिर गया, जिसमें रामू व उनकी पत्नी अनीता व उनके दो छोटे छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए। परिवार का कहना है कि बारिश की मार झेल रहा घर ढहने से उनकी गृहस्थी का सारा सामान मिट्टी के मलबे में दब गया है और वे बेघर हो गए हैं। उनकी स्थिति दयनीय हो गई है। परिवार किसी तरह तिरपाल से बनाए गए अस्थाई आवास में रहने को मजबूर है। वहीं मकान गिरने की सूचना पीड़ित परिवार ने नगर पंचायत ...