चाईबासा, अक्टूबर 7 -- गुवा । विवेक नगर दुर्गा पूजा पंडाल में सोमवार देर रात श्रद्धा और भक्ति के साथ मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और माता की आराधना कर अपने परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। पूरे पंडाल में मंत्रोच्चार और घंटे-घड़ियाल की ध्वनि से भक्ति का वातावरण गूंज उठा। पूजा-अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद सभी को बैठाकर खिचड़ी भोग खिलाया गया, जिसमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिचड़ी भोग का आयोजन विवेक नगर दुर्गा पूजा समिति की ओर से किया गया था। समिति के सदस्यों ने भक्तों की सेवा में विशेष व्यवस्था की थी ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य एस. राय चौधरी, बुलन राय चौधरी, दीपा राय चौध...