पटना, जून 4 -- ब्रासीलिया (ब्राजील) में आयोजित 11वें ब्रिक्स संसदीय मंच में सांसद विवेक ठाकुर ने भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में भाग लिया। यह मंच वैश्विक सहयोग, लोकतांत्रिक संवाद और सतत विकास को लेकर ब्रिक्स राष्ट्रों के सांसदों के बीच विचार-विमर्श का प्रमुख माध्यम है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस बहुपक्षीय मंच पर भारत के दृष्टिकोण और योगदान को मजबूती से प्रस्तुत किया। वहीं, विवेक ठाकुर ने मंच पर 'सतत विकास के लिए निवेश और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को बढ़ावा विषय पर भारत की प्रतिबद्धता को विस्तार से रखा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने डिजिटल समावेशन, सतत ऊर्जा और नवाचार के क्षेत्र में जो प्रगति की है, वह वैश्विक साझेदारी के लिए एक प्रेरक मॉ...