लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बेहतर पुलिस अधिकारी साबित होने के लिए विरोधाभास की स्थिति में अपने विवेक और निर्णय क्षमता को दिखाना बहुत जरूरी होता है। अपने अधीन मातहतों से भी सीखना चाहिए। साइबर क्राइम इस समय सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने है। पुलिसिंग में हर समय सकारात्मक का भाव रखना होगा। डीजीपी राजीव कृष्ण ने शनिवार को 34 प्रशिक्षु पीपीएस अधिकारियों से मुलाकात के दौरान इस तरह पुलिसिंग के गुर बताए। उन्होंने अच्छे अधिकारी बनने के लिए अपने कई अनुभव भी साझा किए। डीजीपी से मिलने वाले इन प्रशिक्षु अधिकारियों में 33 यूपी और एक मध्य प्रदेश के थे। इनमें 25 पुरुष और नौ महिला अधिकारी रही। इन अफसरों की छह जून को ही पासिंग आउट परेड हुई थी। इनमें 11 परास्नातक, 23 स्नातक है। स्नातकों में एक एमबीबीएस, 13 बीटेक, छह बीएससी, एक एलएलबी और दो बीए ह...