नई दिल्ली, अगस्त 9 -- विवेक अग्निहोत्री भी अब उन हस्तियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने महाकाव्य 'महाभारत' पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। इससे पहले निर्देशक एस.एस. राजामौली और एक्टर आमिर खान भी महाभारत पर फिल्म बनाने का जिक्र कर चुके हैं। आमिर ने तो यह तक कहा था कि वह जल्द ही महाभारत पर काम शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि विवेक अग्निहोत्री का यह बयान उस वक्त आया है जब रणबीर कपूर और यश की फिल्म 'रामायण' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। तकरीबन 4000 करोड़ रुपये की लागत में बन रही इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं।'महाभारत' करियर की आखिरी फिल्म होगी... 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' जैसी फिल्में बना चुके विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह कई सालों से महाभारत पर काम कर रहे हैं और अगर यह फिल्म बन गई, तो यह उनके कर...