नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को ओपन लेटर लिखा है। उन्होंने ये लेटर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। विवेक ने लेटर की शुरुआत में 'स्टार्टअप महाकुंभ 2025' में पीयूष गोयल द्वारा दिए गए बयान की तारीफ की। फिर फिल्म इंडस्ट्री के गिरते हालात पर चिंता जताई। विवेक ने कहा कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री एक बहुत बड़ा स्टार्टअप है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।'आर्ट धीरे-धीरे दम तोड़ रहा है' विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा, "सिनेमा हॉल, जो किसी जमाने में मिडल क्लास के मनोरंजन की जगह हुआ करता था, अब महंगी लग्जरी बन गया है। वहीं इनसे होने वाला रिटर्न लगातार कम होते जा रहा है। स्टूडियोज बंद हो रहे हैं। प्रोड्यूसर्स रियल एस्टेट की तरफ रुख कर रहे हैं। अच्छे फिल्ममेकर्स को स...