सिमडेगा, जुलाई 10 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विवेकानन्द शिशु-विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव भक्ति भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र साहू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। विद्यालय के छात्रों ने पूरे विद्यालय परिसर में अपने गुरुजनों को गुरु दक्षिणा स्वरूप दक्षिणा भेंट की। मौके पर विदयालय समिति के अभिभावक प्रतिनिधि राजकुमार साहू के द्वारा सभी आचार्य-आचार्या को कुर्ता पायजामा, साड़ी समर्पित किया गया। छात्राओं के द्वारा कक्षा दशम से पंजाबी वेश-भूषा,कक्षा नवम से असामी वेश-भूषा,कक्षा अष्टम से छत्तीसगढ़ी, कक्षा सप्तम से ओड़िशी, कक्षा षष्ठ से झारखंडी वेश-भूषा का प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रधानाचार्य के द्वारा गुरु पूर्णिमा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। मौके पर आचा...