सिमडेगा, दिसम्बर 14 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विवेकानन्द शिशु विद्या मंदिर उवि, लचरागढ़ द्वारा विद्यालय चलो गांव की ओर संस्कारित शिक्षा का घर-घर प्रसार नामांकन अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में विद्यालय के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में समस्त आचार्य कार्यकर्ता की सक्रिय उपस्थिति रही। अभियान के अंतर्गत ग्राम के विभिन्न टोला-मोहल्लों में जाकर उन अभिभावकों से संपर्क किया गया। जिनके बच्चे अभी विद्यालय में नामांकित नहीं हैं। अभिभावक संपर्क के दौरान अभिभावकों को विद्यालय की शैक्षणिक विशेषताओं, लक्ष्य एवं उद्देश्य साथ ही संस्कारयुक्त, सांस्कृतिक शिक्षा प्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, नैतिक मूल्य, राष्ट्रभाव तथा चरित्र निर्माण पर दिए जा रहे विशेष ध्यान से भी अवगत कराया गया। विद्यालय द्वारा बच्चों ...