कानपुर, जनवरी 12 -- सरसौल। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित एक समारोह में सरसौल ब्लॉक के युवा हिमांशु कुमार मिश्रा को 'विवेकानंद यूथ अवार्ड' से सम्मानित करेंगे। यह पुरस्कार हिमांशु को समाज सेवा और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया जा रहा है। हिमांशु वर्तमान में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 'माय भारत' अभियान के तहत सूरत में आयोजित 'युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम' में कानपुर की सात सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने फोन पर जानकारी दी कि यह उनके लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें इस सम्मान हेतु चुना गया है। हालांकि, वे इस गौरवशाली क्षण में व्यक्तिगत रूप से लखनऊ में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। हिमांशु ने बताया...