जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- मानगो स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की ओर से रोटरी क्लब फेमिना के तत्वावधान में सर्वाइकल कैंसर तथा उसकी सुरक्षात्मक वैक्सीनेशन की जानकारी देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेणुका चौधरी एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. विनोद एस अग्रवाल रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूल की हाई स्कूल छात्राओं, उनकी माताओं एवं शिक्षिकाओं को बीमारी के कारण, लक्षण एवं रोकथाम के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं, वैक्सीन लेने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। रोटरी क्लब फेमिना की ओर से सीमा कुमार और तजिंदर कौर उपस्थित रहीं। सीमा कुमार ने रोटरी फेमिना की ओर से छात्राओं को वैक्सीनेशन की सलाह दी और आवश्यक मदद का आश्वासन दिया। तजिंदर कौर ने भी महिलाओं को स्वास्थ्य का ध्यान रखने एवं...