सिमडेगा, दिसम्बर 20 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विवेकानंद शिशु- विद्या मंदिर उवि, लचरागढ़ में आयोजित खेल महाकुंभ के चौथे दिन विद्यालय परिसर उत्साह,अनुशासन और खेल भावना के रंगों से सराबोर हो उठा। मौके पर खो-खो, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अद्भुत खेल कौशल, साहस और टीम भावना का परिचय दिया। खो-खो प्रतियोगिता भैया वर्ग के खिलाड़ियों के बीच खेले गए मुकाबले अत्यंत रोमांचक रहे एकलव्य बनाम भरत, भरत विजेता रहा, भरत बनाम आरुणि, भरत विजेता रहा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एकलव्य बनाम शिवाजी दल के बीच अत्यंत रोमांचक वातावरण में खेला गया। कड़े संघर्ष के बाद शिवाजी दल विजेता और एकलव्य दल उपविजेता बना। मौके पर प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल जीवन का वह माध्यम हैं जो ...