सिमडेगा, दिसम्बर 17 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ में बुधवार को खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में किशोर भारती प्रमुख रामा ओहदार तथा विशिष्ट अतिथि कन्या भारती की अध्यक्ष बहन रेणु कुमारी रहीं। मौके पर खेल महाकुंभ के अंतर्गत खो-खो, कबड्डी, गुलेल, फुटबॉल, वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन 22 दिसंबर को होगा। उद्घाटन दिवस पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिताओं में एकलव्य दल बनाम भरत दल के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भरत दल विजयी रहा। वहीं शिवाजी दल बनाम आरुणि दल के बीच हुए कबड्डी मैच में शिवाजी दल ने विजय प्राप्त की। बहन वर्ग में एकलव्य दल बनाम भरत दल के बीच खेले गए कबड्डी मैच में एकलव्य दल विजयी रहा। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजे...