सिमडेगा, नवम्बर 2 -- बानो, प्रतिनिधि। श्रीहरि वनवासी विकास समिति के द्वारा प्रांतीय खेलकूद समारोह का समापन किया गया। विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर लचरागढ़ में उत्साह और उल्लास के वातावरण में कार्यक्रम का समापन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ तनुजा मुण्डा, डॉ. भानु प्रताप साहू उपस्थित थे। वहीं क्षेत्रीय शिक्षा प्रमुख शिरीष कोराने, सुशील मरांडी, सुभाष चंद्र दुबे, धनंजय कुमार सिंह, शिवेंद्र लाल माणिक, राजेश अग्रवाल उपस्थित थे। मौके पर स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी, 1500 मी दौड़, लंबी कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक, कुश्ती तथा रिले रेस जैसी स्पर्धाएँ शामिल थीं। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा क...