रांची, मई 12 -- रांची, संवाददाता। विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल, धुर्वा में सोमवार को पांच दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई। समर कैंप में बच्चों को कई पारंपरिक खेलों के साथ चित्रकला तथा पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजाने और बानने का प्रशिक्षण मिलेगा। क्रिकेट, तलवारबाजी, तीरंदाजी, निशानेबाजी की भी शिक्षा दी जाएगी। शिक्षकों के लिए भी सीबीएसई द्वारा संचालित इनहाउस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। मौके पर अमिताभ लाहा, राजदेव राम, अंजु प्रसाद व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...