संतकबीरनगर, जनवरी 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद के वरिष्ठ समाज सेवी रिजवान मुनीर सोमवार को विवेकानन्द यूथ आवार्ड से सम्मानित हुए। उन्हें लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही नशा मुक्ति का अभियान चलाने के लिए दिया गया। मुख्यमंत्री ने उनके कार्यों को सराहा। सम्मान मिलने पर जनपद के अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दी। जिला युवा कल्याण अधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिजवान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि रिज़वान ने अपने ग्राम पंचायत के साथ-साथ विकास खंड और जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्य संपन्न कराए ...