हजारीबाग, नवम्बर 9 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। रविवार को अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल का एक दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया। हजारीबाग विवेकानंद युवा महामंडल कि ओर से आयोजन किया गया। महामंडल का साप्ताहिक पाठ चक्र एवं वार्षिक युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 2007 से किया जा रहा है। शिविर में हजारीबाग, कोडरमा, फुलवरिया, डोमचांच और गया से 180 युवाओं ने भाग लिया। शिविर सुबह 8 बजे से शाम 4 तक चला। उद्घाटन सत्र में हजारीबाग के डॉ सजल मुखर्जी, धनबाद के रामचंद्र मिश्रा,झुमरितिलैया के अजय कुमार अग्रवाल एवं बिजय सिंह ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन एवं सन्देश के साथ साथ स्वामी विवेकानन्द की मनुष्य निर्माण एवं चरित्र गठन की शिक्षा के बारे में चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...