गढ़वा, जनवरी 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की 163 जयंती मेरा युवा भारत व जनक विकास धारा आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में डंडा प्रखंड के उच्च विद्यालय किंकरा में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता विद्यालय के शिक्षक शिवपूजन तिवारी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रमुख नंदू चौधरी, विशिष्ट अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक राम सरीखचंद्र मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में गढ़वा जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह, संस्था के सचिव रामाशंकर चौबे और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपप्रमुख नंदू ने कहा कि विवेकानंद युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर...