आरा, नवम्बर 12 -- सीबीएसई से जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के बिहिया-जगदीशपुर स्टेट हाईवे के दावां स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल दावां को सीबीएसई नई दिल्ली की ओर से 12वीं कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के लिए संबद्धता प्रदान की है। इससे इस स्कूल के दसवीं कक्षा के बाद बच्चों को स्कूल बदलने की चिंता किए बिना एक ही परिसर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने का अवसर मिल गया है। वहीं यह मान्यता बिहिया-जगदीशपुर क्षेत्र के बच्चों के शिक्षा व पढ़ाई के दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। स्कूल के निदेशक निर्मला सिंह, प्रधानाचार्य अनिता तिवारी और प्रबंधक रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि हम सभी सीबीएसई के आभारी हैं। उन्होंने हमारे स्कूल के बुनियादी ढांचे, शैक्षणिक मानकों और सुविधाओं पर विश्वास जताया है। हमारा लक्ष्य हमेशा छात्रों को एक...