मैनपुरी, जनवरी 12 -- नगर के संत विवेकानंद हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल व सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक तेजप्रताप यादव ने भाग लेकर फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर सुंदर प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को तालियों बजाने पर मजबूर कर दिया। विधायक तेजप्रताप यादव ने कहा कि छात्र-छात्राओं से स्वामी विवेकानंद के बताए गए मार्ग पर चलने के लिए कहा। वहीं पदाधिकारियों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा मान चुकी है कि सपा पीडीए के सहारे चुनाव जीतने जा रही है। इसलिए एसआईआर में पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के नाम काट रही है। बांग्लादेश मे हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर बात करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव के दौरान लाभ लेने के ह...