बिहारशरीफ, जून 7 -- विवेकानंद क्विज में 1500 छात्र दिखाएंगे दम, 11 हजार रुपये का है पहला इनाम नालंदा कॉलेज में आज एबीवीपी की विवेकानंद क्विज फोटो: एबीवीपी: नालंदा कॉलेज में शनिवार को प्रेस वार्ता में शामिल जिला संयोजक प्रतीक राज व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा कॉलेज में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विवेकानंद क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के करीब 1500 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान को बढ़ावा देना और एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार करना है। शनिवार को प्रेस वार्ता कर जिला संयोजक प्रतीक राज ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्र पर पेयजल...