बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- विवेकानंद क्लासेस के 38 छात्र सिमुलतला परीक्षा में सफल फोटो: विवेकानंद : बिहारशरीफ विवेकानंद क्लासेस में सिमुलतला परीक्षा में हुए सफल छात्रों के साथ निदेशक संजीव कुमार, राजेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के विवेकानंद क्लासेस के बच्चों ने सिमुलतला प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता पाकर जिले को गौरवान्वित किया है। निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में कुल 96 बच्चों ने आवेदन भरा था। इनमें से 38 छात्र सफल हुए। संस्थान ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है। निदेशक राजेश कुमार ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अथक परिश्रम, बच्चों की मेहनत एवं अनुभवी शिक्षकगण के निदेशन का यह प्रतिफल है। परिणाम आते ही विवेकानंद क्लासेस में बच्चों के बीच उत्साह का माहौल रहा। यहां ...