कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चेचाई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को सीसीए गतिविधियों के तहत आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा षष्ठी से लेकर दशम तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निदेशक अनिल कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करती हैं। इससे बच्चों का बौद्धिक, मानसिक व कौशल विकास होता है। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य राधेश्याम पंडित, सीसीए हेड चंदन कुमार चौधरी, शिक्षक राहत अली, अनुपम कुमार दास, उत्तम कुमार, राजीव रंजन एवं शिक्षिकाएं रानी देवी, रिंकी देवी, आरती गुप्ता, मनीषा प्रजापति, द्रक्षा प्रवी...