मऊ, जनवरी 13 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती हर्षोल्लासपूर्वक राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विवेकानंद के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। नगर स्थित डीसीएसके पीजी कॉलेज से मेरा युवा भारत एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में 'रन फॉर स्वदेशी' मैराथन और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसको कॉलेज के प्राचार्य प्रो सर्वेस पांडेय और मेरा युवा की उप निदेशिका रश्मि मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें छात्र-छात्राओं, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं युवाओं ने प्रतिभाग किया। दौड़ कॉलेज परिसर शुरू होकर रोडवेज होते हुए मऊ जंक्शन पहुंची। फिर वहां से कॉलेज पर आकर संगोष्ठी में तब्दील हो गई। संगोष...