रामपुर, जनवरी 12 -- सोमवार को गांव तुरखेड़ा में युवाओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। युवा समाजसेवी आशुतोष यादव के नेतृत्व में युवाओं ने विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और वे युवाओं के लिए ऊर्जा के सबसे बड़े स्रोत हैं। उनका संदेश उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए, हमें निरंतर सामाजिक कार्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। सभी कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलते हुए सत्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली। इस अवसर पर आशुतोष यादव, शमी खान, अनमोल कुमार, प्रेम आर्य, अर्श खान, रवि यादव, विवेक यादव, अयान, श...