देवघर, दिसम्बर 17 -- देवघर,प्रतिनिधि। स्वदेशी जागरण मंच देवघर के संघ कार्यालय में 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्वदेशी संकल्प दौड़, रन फॉर स्वदेशी के आयोजन को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में यह सुनिश्चित हुआ कि 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर देवघर जिला के सभी दस प्रखंडों एवं दोनों नगरों (देवघर नगर एवं मधुपुर नगर) में 151 से अधिक शिक्षण संस्थानों में यह स्वदेशी संकल्प दौड़ ,रन फॉर स्वदेशी आयोजित की जाएगी। मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि अब आवश्यकता है कि स्वामी विवेकानंद के संकल्प को स्वदेशी भाव से भरा जाए और अपने हृदय में स्वदेशी की विविधता को साकार करने के लिए घर-घर, गांव-गांव, विद्यालय-विद्यालय, दुकान-दुकान जय-जय स्वदेशी का उद्घोष किया जाए। इस बैठक में मौजूद राष्ट्रीय स्व...