कोडरमा, अगस्त 3 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विवेकानंद कान्वेंट स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्कूल के निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि एडवांस टेक्नोलॉजी के इस युग में विज्ञान के साथ कदम मिलाकर चलना आवश्यक है। उन्होंने प्रदर्शनी की सफलता का श्रेय प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुपम कुमार दास व विज्ञान शिक्षक चंदन कुमार चौधरी को दिया। विद्यार्थियों ने समूह बनाकर लगभग 50 वैज्ञानिक मॉडल्स प्रस्तुत किए, जिनमें सोलर सिस्टम, सौर ऊर्जा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कचरा प्रबंधन, केमिकल रिएक्शन, हाइड्रोलिक सिस्टम, आदि प्रमुख रहे। प्रदर्शनी में पूर्व बैंक अधिकारी व रोटरी क्लब अध्यक्ष संतोष सिन्हा, शिक्षाविद रामप्रवेश पांडेय, और समाजसेवी रामरतन महर्षि बतौर अतिथि उपस्थित र...