कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चेचाई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कान्वेंट स्कूल में सोमवार को आम, अमरूद, नींबू, चीकू सहित विभिन्न प्रकार के फालदार पौधों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव तथा विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि प्रकृति संरक्षण की दिशा में विद्यालय प्रबंधन का यह प्रयास सराहनीय है। विद्यालय न केवल अपने कैंपस में पौधारोपण कर रहा है, बल्कि बच्चों को पौधे वितरित कर उन्हें इस अभियान से जोड़ रहा है। निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि बच्चों के बीच पौधा वितरण का यह कार्यक्रम कई वर्षों से नियमित रूप से किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बच्चों को पौधों की महत्ता और उनके संरक्षण की आवश्यकता पर प्रक...