चम्पावत, फरवरी 21 -- पाटी। डाँक्टर लीलाधर भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पाटी में बड़े हर्षोल्लास के साथ विदाई समारोह का आयोजन कर कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। समारोह में प्रधानाचार्य किशोर चंद्र भट्ट ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद्र भट्ट द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भगीरथ सोराड़ी विशिष्ट अतिथि मयंक गहतोड़ी, व बसंत बलराज पाटनी रहे। ए बी वी पी के देवीधुरा इकाई के प्रमुख देवेंद्र भट्ट ने छात्र छात्राओं को लेखन सामग्री भेंट स्वरूप देकर परीक्षा के लिए मार्गदर्शन किया। इस मौके में राजेंद्र लड़वाल,तेज सिंह बिष्ट, जगदीश टकवाल,हरीश गहतोड़ी,ललित मोहन सोराड़ी,भा...