जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- जमशेदपुर। विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में साइंस एक्जीबिशन (विज्ञान प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने साइंस, रोबोटिक्स एवं एआई के साथ-साथ इंग्लिश-हिंदी साहित्य और इतिहास-सिविक्स से जुड़े मॉडल प्रस्तुत किए। देश में निर्मित डिफेंस सिस्टम का भी प्रदर्शन किया गया। एग्जीबिशन का मुख्य आकर्षण एआई निर्देशित वीआईएस रोबोटिक आर्म और सोलर सिस्टम का होलोग्राम रहा, जिसे उपस्थित लोगों ने विशेष रूप से सराहा। मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसाइटी के सचिव स्वामी अमृतरूपानन्द थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एक्सएलआरआई के डॉ. प्रो. शरद सरीन, स्वामी महाभावानंद, स्वामी इष्टध्यानानंद और एसपी सिंह मौजूद रहे। एग्जीबिशन में दीपक श्रीवास्तव, कमलेश तिवारी, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान, स्वामी विवेकानंद सेवा ...