जमशेदपुर, जून 24 -- जमशेदपुर।विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आज तीन दिवसीय सीआईएससीई जोनल कैरम टूर्नामेंट का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर स्थित विभिन्न आईसीएसई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग श्रेणियों में भाग लिया है।कार्यक्रम का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन, जमशेदपुर के स्वामी इष्टप्रेमानंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक श्रीवास्तव एवं समीर कुमार घोष भी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के चीफ रेफरी अशफाक अहमद एवं धर्मवीर प्रसाद वाल्मीकि सहित विभिन्न स्कूलों के कोच एवं प्रतियोगी छात्र भी आयोजन का हिस्सा बने।कार्यक्रम का संचालन शाहनवाज खान ने किया, जबकि स्वागत गान का सुंदर प्रस्तुतीकरण स्वप्ना एवं संगीत ग्रुप द्वारा किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. निधि श्रीवास्तव ने मुख्य अत...