हल्द्वानी, नवम्बर 27 -- हल्द्वानी। द सनबीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई। 400 मीटर दौड़ में कक्षा 12 वीं के विवेक दानु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 11वीं की बोरा दौड़ में करण कार्की प्रथम रहे। कक्षा 11 के हर्ष प्रताप सिंह पड़ियार को विशेष मेडल देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिबल्लभ पंत, प्रबंधक नवनीत पंत, प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र पंत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर उद्धाटन किया। खेल प्रशिक्षिका मीना राठौर ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। संचालन शिक्षक नरेन्द्र कुमार शाह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...