भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के इंडोर मल्टीपर्पस स्टेडियम में एक से चार अगस्त के बीच बिहार कप यूथ मेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में देश भर के करीब 200 बॉक्सर हिस्सा लेंगे। यह आयोजन इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के बैनर तले भागलपुर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित होगी। इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को सैंडिस कंपाउंड में बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्ष नीरज कुमार ने की। बैठक में राज्य के कई जिलों के अध्यक्ष, सचिव और राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सरों की उपस्थिति रही। बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक कुमार यादव ने कहा कि यह चैंपियनशिप बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है, और हम सभी को दिन-रात मेहनत कर इसे ऐतिहासिक बनाना है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष एसपी कुमार,...