भागलपुर, अगस्त 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिले में एथलेटिक्स गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कवायद की जा रही है। विशेष रूप से दौड़ के लिए जिला खेल विभाग के माध्यम से सिंथेटिक ट्रैक तैयार होना है। इसके लिए टीएमबीयू स्टेडियम में जगह चिह्नित कर ली गई है। इसके लिए विवि से एनओसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। प्रस्ताव को खेल मुख्यालय को भेजा गया है। 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक की स्वीकृति मिल गई है। अब इसका जल्द ही निर्माण प्रारंभ होगा। जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जय नारायण सिंह ने बताया कि इसके लिए काफी काम आगे बढ़ गया है। यह ट्रैक राष्ट्रीय मानकों को पूरा करने वाला होगा। जहां खिलाड़ियों द्वारा प्रैक्टिस के बाद बेहतर प्रदर्शन में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...