भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में एक नया विवाद सामने आया है। दरअसल, भैरवा तालाब के सामने स्थित विवि स्टेडियम पर मारवाड़ी कॉलेज ने अपना दावा किया है। यह दावा मारवाड़ी पाठशाला समिति (वित्ती कमेटी) की तरफ से किया गया है। उनका कहना है कि यह स्टेडियम मारवाड़ी कॉलेज का है, लेकिन कुछ वर्ष पूर्व उसे विवि स्टेडियम का बोर्ड लगा दिया गया। इसके सारे दस्तावेज भी समिति के पास मौजूद हैं। उन्होंने इस संबंध में राजभवन और टीएमबीयू प्रशासन को भी पत्र लिखा है। समिति के लोगों ने इस मामले को लेकर मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार झा से भी मुलाकात की है। उन्हें सारे दस्तावेजों से अवगत कराया। साथ ही कहा कि वे भी कॉलेज को स्टेडियम दिलाने में मदद करें। डॉ. झा ने समिति के सदस्यों से कहा है कि ...