मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता विश्वविद्यालय सेवा आयोग में इंटर कॉलेज के अनुभव प्रमाण पत्र पर भी अभ्यर्थी को अंक मिल गए। यही नहीं, उसकी सहायक प्राध्यापक के तौर पर नौकरी भी लग गई। मामला सामने आने पर इसकी शिकायत कुछ अभ्यर्थियों ने राजभवन में की है। एक संबद्ध कॉलेज ने यह कारनामा किया है। कॉलेज ने विवि प्रशासन को भेजे पत्र में कहा है कि जिस अभ्यर्थी को उसने अनुभव प्रमाण पत्र दिया है, वह उसके यहां इंटर में पढ़ाता था। इंटर के अनुभव प्रमाण पत्र पर अभ्यर्थी का चयन भूगोल विषय में सहायक प्राध्यापक के रूप में हुआ है। इंटर के अनुभव पर नौकरी मिलने की बात सामने आने पर कई अभ्यर्थियों ने आक्रोश जताया है और राज्यपाल को मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की मांगी है। इंटर के प्रमाण पत्र के अलावा बीएड के अनुभव अनुभव प्रमाणपत्र पर भी...