भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के वित्तीय कमेटी ने संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने पर मुहर लगा दी है, लेकिन कई कॉलेजों में अब तक इस निर्णय का अनुपालन नहीं किया गया है। मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित हुई सिंडिकेट की बैठक में एक सदस्य ने सवाल उठाया था। इस पर कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे से कहा है कि वे सभी कॉलेजों से इस मामले के लेकर जवाब मांगें। कुलपति को बताया गया कि केवल टीएनबी कॉलेज में ही इस निर्णय का अनुपालन किया गया है। अब कॉलेजों से जवाब आने के बाद आगे निर्देशित किया जाएगा। कुलसचिव ने कहा कि इस मामले को लेकर सभी कॉलेजों से जवाब मांगा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...