मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू समेत सूबे के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों का वेतन शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। इसकी जानकारी उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि जून और जुलाई महीने का वेतन जारी कर दिया गया है। विवि के कुलसचिव अब शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को 30 जुलाई को जुलाई महीने का वेतन दे सकते हैं। वेतन के साथ पेंशनरों की पेंशन भी जारी कर दी गयी है। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि योगदान के साथ हमने महीने के अंत में वेतन देने का वादा किया था, जो पूरा हो गया है। अब हर महीने शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...