मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के शिक्षकों ने अपने स्थानांतरण के विरोध में राज्यपाल सह कुलाधिपति से लिखित शिकायत की है। रिलीविंग को रोकने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को भी शिक्षकों ने पत्र लिखा है। शनिवार की शाम ईमेल के माध्यम से लिखे पत्र में शिक्षकों ने कहा है कि बिहार के दर्जनभर विधायक, जनप्रतिनिधि, सांसद, छात्र नेता और समाजसेवी संस्थाओं ने बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के खिलाफ भ्रष्टाचार एवं स्थानांतरण से संबंधित 50 से अधिक शिकायतें की हैं, जो राजभवन में लंबित हैं। विश्वविद्यालय के हिन्दी के प्राध्यापक डॉ. उज्ज्वल आलोक, डॉ. साक्षी शालिनी और डॉ. संध्या पाण्डेय ने मुख्य चुनाव आयुक्त एवं राज्यपाल से अपने स्थानांतरण के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होने की स्थिति में रिलीविंग प...