मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि समेत 11 कॉलेजों ने जिले के 3215 में 1810 छात्रों के आवेदन को महीनों से लटका कर रखा है। नतीजतन इनकी छात्रवृत्ति बाधित हो गई है। उप विकास आयुक्त ने इसे लेकर इन सभी कॉलेज के प्राचार्यों से जवाब मांगा है। 17 मई को इन सभी को अपडेट रिपोर्ट के साथ डीडीसी ने बुलाया है। आवेदन का सत्यापन नहीं होने के कारण पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति इनकी लंबित है। जीवछ, आरबीबीएम, एलएनटी कॉलेज में लंबित आवेदन ज्यादा एससी-एसटी और बीसी-ईबीसी के वर्ष 2022-23 और 2023-24 के छात्रवृति भुगतान का यह मामला है। एससी-एसटी मामले में जीवछ कॉलेज में 116 में 114 आवेदन का सत्यापन नहीं किया गया है वहीं विवि में 135 में 23 आवेदन अब भी अटके हुए हैं। इसी तरह रामेश्वर छेत्रु कॉलेज में 153 में 24 आवेदन पेडिंग हैं जबकि श्या...