लखनऊ, जनवरी 27 -- आशियाना में सोमवार देर शाम संदिग्ध हालात में राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के क्लर्क 45 वर्षीय मनीष कुमार की मौत हो गई। वह औरंगाबाद मजार के पास अचेतावस्था में पड़े मिले थे। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक मनीष कुमार शाम करीब छह बजे मजार के पास पड़े मिले थे। पास से मिले मोबाइल से परिवारीजन को सूचना दी गई। वह विधि विश्वविद्यालय में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत थे और विश्वविद्यालय के परिसर में ही रहते थे। परिवार में पत्नी सुरुचि, दो बेटी, मां और भाई आशीष हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...